सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में जमोडी थाना क्षेत्र के पनवार स्कूल के पास बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के काफिले से तीन कारें टकरा गईं। हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई और कार सवार सुरक्षित रहे।
जानकारी के अनुसार, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और सीडब्ल्यूसी सदस्य कमलेश्वर पटेल रीवा से सिंगरौली सड़क मार्ग से जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले की गाड़ियों से तीन कारों की टक्कर हो गई।
कांग्रेस बुधवार को सिंगरौली में पेड़ों की कटाई के विरोध में प्रदर्शन करने वाली है। पार्टी आदिवासी समुदाय, प्रभावित ग्रामीणों, विस्थापितों और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लेगी।