कवर्धा। कोतवाली थाना क्षेत्र में 23-24 सितंबर की रात एक आदिवासी युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म ने जिले को हिलाकर रख दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। दो आरोपियों के मुस्लिम समुदाय से होने की जानकारी के बाद स्थानीय मुस्लिम समाज ने कड़ी नाराजगी जताई।
शुक्रवार को मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। समाज ने कहा कि अपराध का कोई धर्म या जाति नहीं होती, अपराधी सिर्फ अपराधी है। उन्होंने इस जघन्य कांड की निंदा करते हुए पीड़िता के साथ पूर्ण समर्थन जताया।
प्रतिनिधियों ने प्रशासन और न्यायालय से मांग की कि आरोपियों को ऐसी सजा दी जाए जो भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोक सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि त्वरित और सख्त कार्रवाई से ही समाज में कानून का भय और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।