राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) की सप्लाई से जुड़े एक गिरोह का खुलासा हुआ है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी नेहरू नगर स्थित बूढ़ातालाब कंटेनर के पास की गई, जहां आरोपी ग्राहक की तलाश में थे। आरोपियों के पास से 6.42 ग्राम हेरोइन, तीन मोबाइल फोन सहित कुल 1.20 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद जाहिद (33), साहिल रज़ा (25) और अफजिया अख्तर उर्फ मेहक (21) के रूप में हुई है। सभी रायपुर निवासी हैं। इनके खिलाफ थाना कोतवाली में नारकोटिक एक्ट की धारा 22(ख) के तहत अपराध क्रमांक 165/25 दर्ज किया गया है।
इससे पहले भी टिकरापारा थाना क्षेत्र में 412 ग्राम हेरोइन के साथ पंजाब के अंतर्राज्यीय तस्करों सहित 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
IG अमरेश मिश्रा और SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस शहर में सक्रिय ड्रग नेटवर्क के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है।