मिर्जापुर। सोमवार-मंगलवार की मध्यरात्रि लखनऊ 112 कंट्रोल रूम को फोन पर मां विंध्यवासिनी, अष्टभुजा और कालीखोह मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही मिर्जापुर पुलिस ने रात 12:15 बजे से 2:00 बजे तक तीनों मंदिर परिसरों में बम निरोधक दस्ता, एलआईयू, एटीएस टीम और स्थानीय पुलिस के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया।
मंदिर प्रांगण, परिक्रमा पथ, इंट्रेंस प्लाजा और आसपास के प्रमुख मार्गों की गहन जांच की गई। किसी भी संदिग्ध वस्तु के नहीं मिलने पर स्थिति सामान्य घोषित की गई।
पुलिस ने धमकी देने वाले कॉल को ट्रेस कर प्रयागराज के सिविल लाइंस निवासी 42 वर्षीय मयंक को हिरासत में लिया। वह पिछले 20 वर्षों से मानसिक रोग से पीड़ित बताया जा रहा है।
विंध्याचल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने कहा कि धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। आरोपी से पूछताछ जारी है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। मंदिरों की सुरक्षा पहले की तरह सतत बनी हुई है।