भिलाई में बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमंत कथा शुरू
रमेश गुप्ता
भिलाई। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा का भिलाई के जयंती स्टेडियम में गुरूवार को आगाज हो गया। कथा शुरू करने से पहले पंडित शास्त्री भिलाई के पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान सनातन धर्म व हिन्दुओं पर उन्होंने बेबाक बातें कहीं। इस बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर भी निशाना साधा। दरअसल पूर्व सीएम बघेल ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में धीरेंद्र शास्त्री को अंधविश्वास फैलाने वाला बताया था। इसके जवाब में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिन नेताओं को हनुमान जी की भक्ति और राष्ट्र को जगाने का कार्य अंधविश्वास लगता है उन्हें भारत देश छोड़ देना चाहिए।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कथा करना हमारा सौभाग्य है। उन्होंने भिलाई में कथा को लेकर कहा कि सौभाग्य है कि हमें भिलाई आने का अवसर मिला। अद्भुत नगरी है भिलाई। भिलाई शिक्षा की नगरी है और यहां से सबसे ज्यादा आईआईटी में पढ़ने वाले बच्चे हैं। एक सवाल के जवाब में पड़ित शास्त्री ने कहा कि नशा से नाश होता है। यदि नशा ही करना है तो किसी मादक पदार्थ का नशा न करें बल्कि राष्ट्रभक्ति व राम भक्ति का नशा करें। इससे जीवन का अर्थ सार्थक होगा।
धर्मांतरण पर सख्त हुए पंडित शास्त्री
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री धर्मांतरण पर भी प्रहार किया। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के तीन कारण है अशिक्षा, अंधविश्वास व आर्थिक तंगी। इन तीन कारणों से ही हिन्दू मतातंरण की ओर झुक रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीगसढ़ में अब चमत्कारों से मतांतरण नहीं होगा यहां का हिन्दू जाग गया है। धीरेंद्र शास्त्री ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भी एक पदयात्रा करेंगे इतना ही नहीं जशपुर में एशिया की सबसे बड़े चर्च के सामने ही मंच लगाकर हनुमान कथा भी करेंगे। उन्होंने धर्मपरिवर्तन कर चुके लोगों से कहा कि 27 दिसंबर को भिलाई की कथा स्थल में दिव्या दरबार लगाया जाएगा इसी दिव्य दरबार में जो व्यक्ति घर वापसी करना चाहता है वे धीरेंद्र शास्त्री के मंच पर घर वापसी भी कर सकते हैं।
90 से 80 परसेंट में आ गया हिन्दू
एक सवाल के जवाब में पंडित शास्त्री ने कहा कि हिन्दूस्तान में हिन्दूओं की संख्या लगातार घट रही है। देश में हिन्दू 90 से 80 परसेंट में आ गया है। देश में 9 राज्यों में हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया और अभी यदि हिन्दू नहीं जागे तो पूरे देश में हिन्दू अल्पसंख्यक हो जाएगा और लोगों को पता भी नहीं चलेगा। अब समय आ गया है कि हिन्दूओं को सनातन एकता पर जोर देना चाहिए। बांग्लादेश का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले दिनों वहां हमारे हिन्दू भाई को जला कर मार दिया गया यह इसलिए हुआ क्योंकि वह हिन्दू था। बता दें की 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक धीरेंद्र शास्त्री की जयंती स्टेडियम में हनुमंत कथा का आयोजन किया गया है जहां धीरेंद्र गिरी शास्त्री भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे।