सरायपाली। मानवता की सेवा और सड़क सुरक्षा के संदेश को एक साथ जोड़ते हुए मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली द्वारा आगामी 25 जनवरी को एक भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्री राम मंदिर के पास स्थित मंदिर स्कूल में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ-साथ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन होगा, जिसमें रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिए शाखा ने विशेष उपहार की घोषणा की है।
रक्तदाताओं को मिलेगा ‘सुरक्षा कवच’
शाखा अध्यक्ष नेहा अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान है और किसी की जान बचाने वाले इन नायकों के सम्मान में शाखा ने एक अनोखी पहल की है। शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को न केवल प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा, बल्कि उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक हेलमेट भी भेंट किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करना भी है।
रामावतार हॉस्पिटल के विशेषज्ञ करेंगे मुफ्त जांच
शिविर में केवल रक्तदान ही नहीं, बल्कि आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का पिटारा भी खुलेगा। रामावतार हॉस्पिटल के अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इस दौरान मौजूद रहेगी। शिविर में पहुंचने वाले लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जनरल चेकअप और प्राथमिक उपचार की सुविधा बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाएगी।
अध्यक्ष की अपील: अधिक संख्या में जुड़ें
नेहा अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों से भावुक अपील करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त किसी मरते हुए व्यक्ति के लिए जीवनदान साबित हो सकता है। उन्होंने युवाओं और समाज के हर वर्ग से अनुरोध किया है कि 25 जनवरी को मंदिर स्कूल पहुंचें और इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें। शिविर की तैयारियों में शाखा के सभी सदस्य जोर-शोर से जुटे हुए हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ और रक्तदान का अवसर मिल सके।