राजधानी रायपुर की डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित दशहरा मैदान में इस बार विजयादशमी पर्व पर 101 फीट ऊंचे रावण का भव्य दहन होगा। साथ ही उनके भाई कुंभकर्ण और पुत्र मेघनाथ के 85-85 फीट ऊंचे पुतले भी बनाए जा रहे हैं। यह आयोजन लोगों के लिए खास आकर्षण बनेगा। प्रसिद्ध मूर्तिकार एम. रवि राजा के मार्गदर्शन में रावण के सिर का ढांचा बनकर तैयार हो चुका है और अब सोमवार से बांस का काम शुरू होगा। इसके लिए कोलकाता, खड़गपुर और बंगाल से 20 कारीगर रायपुर पहुंचे हैं, जो दिन-रात पुतलों का निर्माण करेंगे।

5 सितंबर को रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और नेशनल क्लब अध्यक्ष जी. स्वामी की उपस्थिति में भूमिपूजन कर आयोजन की शुरुआत की गई। निर्माण कार्य में मिट्टी से सांचे बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है। तीन आकार के दस सिर बनाए जा रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा 25 फीट, दूसरा 20 फीट और तीसरा 15 फीट का होगा।
नेशनल क्लब रायपुर के संयोजन में दशहरा उत्सव समिति पूरे आयोजन की तैयारी कर रही है। 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व को भव्य रूप से मनाने के लिए विशेष आतिशबाजी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए बाहर से आतिशबाज बुलाए जा रहे हैं, जो रंग-बिरंगी आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन से जुड़े रमना राव ने बताया कि निर्माण कार्य स्थल पर लगातार कार्य किया जा रहा है और पूरी टीम इसे समय पर पूरा करने में जुटी है। दशहरा मैदान पर श्रद्धालु और दर्शक इस भव्य आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह आयोजन राजधानी में त्योहार की खुशियों को और बढ़ा देगा।