प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा की स्वर्णिम शुरुआत है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से यह उनके लिए अत्यंत हर्षोल्लासपूर्ण और महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने इस भूमि के साथ अपने गहरे भावनात्मक जुड़ाव का उल्लेख किया जो कई दशकों का संबंध है। पार्टी कार्यकर्ता के रूप में यहां बिताए समय को याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में काफी समय बिताया और बहुत कुछ सीखा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के दृष्टिकोण, इसके निर्माण के संकल्प और उस संकल्प की पूर्ति को याद करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ के परिवर्तन के हर क्षण के साक्षी रहे हैं। छत्तीसगढ़ के गठन की 25 वर्षों की यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव और इस क्षण का हिस्सा बनने के अवसर के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने रजत जयंती समारोह के अवसर पर कहा कि राज्य के लोगों के लिए नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के लोगों और राज्य सरकार को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।
श्री मोदी ने कहा “यह वर्ष, 2025, भारतीय गणतंत्र का अमृत वर्ष है जो भारत द्वारा अपने नागरिकों को अपना संविधान समर्पित किए जाने के 75 वर्ष पूरे होने का स्मरण कराता है।” इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने इस क्षेत्र के संविधान सभा के प्रतिष्ठित सदस्यों—श्री रविशंकर शुक्ल, बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल, श्री घनश्याम सिंह गुप्त, श्री किशोरी मोहन त्रिपाठी, श्री रामप्रसाद पोटाई और श्री रघुराज सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने उस समय क्षेत्र के पिछड़ेपन के बावजूद दिल्ली पहुंचकर बाबासाहेब आंबेडकर के नेतृत्व में संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय है। भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह केवल एक भवन का समारोह नहीं है, बल्कि 25 वर्षों की जन आकांक्षा, संघर्ष और गौरव का उत्सव है। श्री मोदी ने कहा “आज छत्तीसगढ़ अपनी आकांक्षाओं के एक नए शिखर पर खड़ा है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर मैं उस दूरदर्शी और करूणामय नेता- भारत रत्न, श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनकी दूरदर्शिता ने इस राज्य का निर्माण किया था।” उन्होंने याद दिलाया कि जब अटल जी ने वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था तो यह केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं था बल्कि विकास के नए रास्ते खोलने और छत्तीसगढ़ की आत्मा को पहचानने की दिशा में एक कदम था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज विधानसभा भवन के उद्घाटन के साथ ही अटल जी की प्रतिमा का अनावरण भी हुआ है और मन स्वाभाविक रूप से कह रहा है ‘अटल जी देखिए आपका सपना साकार हो रहा है। जिस छत्तीसगढ़ की आपने कल्पना की थी, वह अब आत्मविश्वास से भरा हुआ है और विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।’
श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास को अपने आप में प्रेरणा का स्रोत बताते हुए याद दिलाया कि जब वर्ष 2000 में इस खूबसूरत राज्य की स्थापना हुई थी, तब रायपुर के राजकुमार कॉलेज के जशपुर हॉल में पहला विधानसभा सत्र आयोजित किया गया था। वह दौर सीमित संसाधनों और असीमित सपनों का था। उन्होंने कहा कि उस समय एक ही भावना थी “हम अपने भाग्य को और तेज़ गति से उज्ज्वल करेंगे।” प्रधानमंत्री ने बताया कि बाद में जो विधानसभा भवन बना, वह मूल रूप से किसी अन्य विभाग का परिसर था और वहां से छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र की यात्रा नई ऊर्जा के साथ शुरू हुई। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि आज 25 वर्षों के बाद वही लोकतंत्र और वही लोग एक आधुनिक, डिजिटल और आत्मनिर्भर विधानसभा भवन का उद्घाटन कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने विधानसभा भवन को लोकतंत्र का तीर्थस्थल बताते हुए कहा कि इसका हर स्तंभ पारदर्शिता का प्रतीक है। हर गलियारा हमें जवाबदेही की याद दिलाता है और हर कक्ष जनता की आवाज़ को प्रतिबिम्बित करता है। उन्होंने कहा कि यहां लिए गए निर्णय आने वाले दशकों तक छत्तीसगढ़ के भाग्य को आकार देंगे और इन दीवारों के भीतर बोला गया हर शब्द राज्य के अतीत, वर्तमान और भविष्य का अभिन्न अंग बन जाएगा। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह भवन आने वाले दशकों तक छत्तीसगढ़ की नीति, नियति और नीति-निर्माताओं के केंद्र के रूप में कार्य करेगा।