अंबिकापुर : अंबिकापुर के भिट्ठीकलां इलाके में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। मंगलवार (13 जनवरी) की रात शातिर चोरों ने एक सरकारी उचित मूल्य की दुकान (राशन दुकान) को अपना निशाना बनाया और वहां रखा गरीबों का भारी-भरकम राशन पार कर दिया। चोरों ने इतनी बड़ी मात्रा में सामान चोरी किया कि उन्हें ले जाने के लिए दो पिकअप वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ा।
रात के अंधेरे में दो पिकअप से ढोया राशन
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने भिट्ठीकलां स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे 57 क्विंटल चावल, चना और शक्कर पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे और दो पिकअप गाड़ियों में सामान लादकर रफूचक्कर हो गए। सुबह जब दुकान के ताले टूटे मिले, तब इलाके में हड़कंप मच गया।
जांच में जुटी मणिपुर पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मणिपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और चोरी गए सामान की लिस्ट तैयार की है। इतनी बड़ी मात्रा में अनाज की चोरी होना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है। पुलिस अब आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि उन दो पिकअप वाहनों का सुराग मिल सके।
गरीबों के निवाले पर संकट
इस चोरी के बाद गांव के राशन कार्ड धारियों की चिंता बढ़ गई है। सरकारी दुकान से इतनी बड़ी मात्रा में राशन चोरी होने का सीधा मतलब है कि अब गरीबों को मिलने वाले अनाज में देरी हो सकती है। ग्रामीण अब जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और राशन की बरामदगी की मांग कर रहे हैं।
(रिपोर्ट: हिंगोरा सिंह)