नगर में रौताही मेले की मची धूम दुर दराज से पहुंच रहे हैं मेले का आनंद लेने हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे

सक्ती- रौताही मेला अपने पूरे शबाब पर दूर दराज से पहुंच रहे हैं ग्रामीण जन जिले का प्रसिद्ध शक्ति रावत नाच महोत्सव के साथ शुभारंभ होने वाला रौताही मेला विकास कृपलानी ने बताया रौताही मेला 21 दिन तक चलेगा 11 तारीख को रावत नाच महोत्सव से शुभारंभ किया गया है मेला एक जनवरी तक चलेगा जिसमें दूर दराज से दुकानदार अपनी दुकान लगाने पहुंचते हैं जहां आकर्षक सामान खिलौने खाने पीने की चीजों का दर्शक लुप्त उठाते है इस संबंध में वार्ड परिषद रिक्की सेवक भुरू अग्रवाल ने बताया छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध रौतही मेला शक्ति नगर को जाना जाता है जिसमें बड़ी संख्या में कई जिलों के यादव बंधु रावत नाच का प्रदर्शन करते हैं इस मेले में दूर दराज से महिला पुरुष बच्चे मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं इस मेले में करोड़ों का व्यापार होता है और दुकानदार अपनी रोजी-रोटी कमाने के लिए पहुंचते हैं इस मेले से उन्हें अच्छी आय होती है मेले में ड्रैगन झूला सहित कई प्रकार के झूले बच्चों के खेल तमाशा लेकर व्यापार करने वाले व्यक्ति पहुंचतै हैं दर्शन अज्जू अग्रवाल ने बताया मैं और मेरा परिवार मेला देखने आए हैं और मेले में हर प्रकार के झूले झूमकर बच्चों ने खाने-पीने की समान एवं बच्चों के खिलौने खरीद कर मेले का आनंद लिए