फिर असुरक्षित क्रासिंग में दो मोटरसाइकल टकराई

गंभीर अवस्था में दो भर्ती

दिलीप गुप्ता

सरायपाली। आज शाम 5 बजे भारत पेट्रोलियम पंप के सामने बने असुरक्षित क्रासिंग में फिर 2 मोटरसाइकिल आपस में टकरा जाने से वाहन में सवार 2 लोगों को गंभीर चोटे आई है। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नगरपालिका द्वारा मनमाने तरीके से बनाए व छोड़े गए असुरक्षित क्रासिंग अब लोगों के लिए मुसीबत बनाना प्रारंभ हो गया है । इस असुरक्षित रूप से बनाए गए क्रासिंग में आए दिनों घटनाएं वी दुर्घटनाएं होना आम बात है। अवैध व अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंग व उनकी चौड़ाई जानलेवा साबित हो रही है। ेअभी तक इन क्रासिंग में अनेक दुर्घटनाएं हो चुकी है किंतु इसके बावजूद न नगरपालिका को और न ही स्थानीय प्रशासन इस त्रुटिपूर्ण क्रासिंग को गंभीरता से ले रही है। इन क्रासिंग में छोड़े गए चौड़ाई को कम किए जाने के प्रति कोई गंभीर दिखाई दे रहा है । आज भी अनेक स्थानों पर 50 से 60 फिट चौड़ी क्रासिंग छोड़ी गई है जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है। अभी तक लगभग 20 -25 जो घटनाएं हुई हैं अधिकाश घटनाएं इन्हीं छोड़े गए चौड़े क्रासिंग में ही हुई हैं । सौभाग्य की बात यह है कि अभी तक दुर्घटनाओं में घायल ही हो रहे है जनहानि नहीं हुई है।
आज शाम 5 बजे दो मोटरसाइकिल भारत पेट्रोलियम पंप के ठीक सामने क्रासिंग में क्रासिंग करने के चक्कर में एक दूसरे से टकरा गए । जिसमें एक युवती व दूसरे युवक को गंभीर चोटे आई हैं । तो वहीं एक अन्य घायल हो गया है। तीनों को 112 वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों मोटरसाइकिल काफी क्षतिग्रस्त हुई है। आमनगरिकों अनावश्यक रूप से काफी चौड़े जगह छोड़ गए क्रासिंग की चौड़ाई कम किए जाने की मांग की है ।

इसी तरह बैतारी के पास स्थित ऑइल मिल के सामने भी अनावश्यक रूप से 50-60 फिट छोड़े गए क्रासिंग को बंद किए जाने हेतु एसडीएम द्वारा विगत 10दिसंबर को 3 सदस्यीय लोगों को जांच किए जाने हेतु जांच दल बनाया गया है पर 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई जांच नहीं की गई है । नगरवासियों ने अनावश्यक रूप से छोड़े गए क्रासिंग व उनकी चौड़ाई को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कम किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *