रायपुर। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। इसी बीच देर शाम दर्शन के लिए निकली एक महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर आमानाका पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
हादसे के बाद यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने टाटीबंध ब्रिज से कुम्हारी पुल तक रात 8 से 12 बजे तक मार्ग को बंद कर दिया। वहीं, रायपुर से दुर्ग जाने वाले यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अमलेश्वर–मोतीपुर मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है।