नगर पालिका की टीम द्वारा 11 फरवरी को होने वाले वोटिंग प्रक्रिया के बारे में बड़े ही सहजता के साथ अवगत कराया जा रहा है

बेमेतरा। नगर पालिका परिषद बेमेतरा में नगरीय निकाय आम निर्वाचन अंतर्गत शहर के समस्त वार्डों में आम जनों को नगर पालिका की टीम द्वारा 11 फरवरी को होने वाले वोटिंग प्रक्रिया के बारे में बड़े ही सहजता के साथ अवगत कराया जा रहा है। डमी वोटिंग मशीन की सहायता से लोगों के बीच जाकर इस प्रक्रिया को विस्तार से समझाया जा रहा है। इस हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कोमल ठाकुर के द्वारा वोटिंग की प्रक्रिया को लोगो को समझाने तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने वार्ड वार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कार्य का निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा स्वयं वार्ड नं 10 कोबिया पहुंचकर विस्तार से जानकारी ली।