दुर्ग में गणेशोत्सव की थीम ने बटोरी सराहना: सेक्टर-2 में पर्यावरण का संदेश, सेक्टर-7 में देशभक्ति की झलक

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में गणेशोत्सव की धूम चारों ओर देखने को मिल रही है। थीम आधारित पंडाल श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं, जिनमें सेक्टर-2 और सेक्टर-7 के पंडाल विशेष चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सेक्टर-2: पर्वतराज थीम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भिलाई के सेक्टर-2 में न्यू आज़ाद गणेश उत्सव समिति ने अपने 41वें गणेशोत्सव में ‘पर्वतराज थीम’ को अपनाया है। इस थीम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। समिति के उपाध्यक्ष अनिल सिंह के अनुसार, पिछले 40 वर्षों से वे अलग-अलग थीम पर पंडाल सजाते आ रहे हैं, और इस बार का उद्देश्य पर्वतों व जंगलों के महत्व को समझाना है।

पंडाल निर्माण में कोलकाता से आए संतोष और उनकी टीम के 45 कारीगरों ने 40-45 दिनों तक मेहनत की। कपड़ा, पॉप और सीमेंट से पहाड़ों का प्राकृतिक स्वरूप तैयार किया गया है। प्रवेश द्वार पर पर्वतराज की प्रतिमा और राजस्थानी शैली की सजावट पारंपरिक कला को दर्शाती है।

सेक्टर-7: ऑपरेशन सिंदूर थीम से देशभक्ति का जोश

सेक्टर-7 में युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर पंडाल तैयार किया है। समिति अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम की भावना जगाना है। आधुनिक एलईडी लाइट्स, हाई-टेक साउंड और भव्य सजावट दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *