:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : विधायक चातुरी नंद ने सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोथलडीह स्थित भालूडोंगर में रंगमंच निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भालूडोंगर हमारे आस्था का केंद्र है। यहां का विकास और उत्थान मेरी प्राथमिकताओं में है। अपने घोषणा अनुरूप रंगमंच निर्माण कार्य का आज भूमिपूजन करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भालूडोंगर में हर साल मेला का आयोजन होता है जिसमें क्षेत्र के साथ अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होते है। भालूडोंगर का विकास हम सभी मिलकर करेंगे।
विधायक चातुरी नंद ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि भालूडोंगर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग शासन प्रशासन से करूंगी। उन्होंने इस स्थल का कायाकल्प करने के लिए भालूडोंगर जगन्नाथ धाम पर्यटन स्थल विकास समिति के सदस्यों की प्रशंसा भी की।

कार्यक्रम को विधायक प्रतिनिधि मोहन लाल भोई, भोथलडीह सरपंच समारू सिदार, जलगढ़ सरपंच रेखा साहू ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर भालूडोंगर जगन्नाथ धाम पर्यटन स्थल विकास समिति के अध्यक्ष चंद्रभान नायक, उपाध्यक्ष अर्जुन प्रधान, घनश्याम साहू, आत्माराम चौधरी, परमानंद नायक, विजय शंकर नायक, लिंगराज साहू, निर्मल बढ़ाई, रोशन नाग, चक्रधर साहू, मिनकेतन साहू, नित्यानंद बारीक, बीरेंद्र बारीक, प्रदीप साहू, शंभू शंकर, जयंत यादव सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।