रायपुर में एक बार फिर बदमाशों का आतंक देखने को मिला। रात करीब 11 बजे कोटा-गुढ़ियारी रोड पर कुछ युवकों ने एक साइकिल सवार युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट की और लूटपाट की कोशिश भी की। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान युवक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
हमलावरों ने मौके पर चाकू लहराते हुए इलाके में दहशत फैला दी। पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं।
यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की गई है। राजधानी में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है।