:रामनारायण गौतम:
चांपा, कात्रेनगर। राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर समाज कल्याण विभाग के निर्देशानुसार भारतीय कुष्ठ निवारक संघ, कात्रेनगर चांपा द्वारा सामूहिक गायन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों, विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में “वंदे मातरम” का गायन कर राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत वातावरण निर्मित किया।

कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय वंदे मातरम गायन समारोह का सीधा प्रसारण भी देखा गया। उपस्थित सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना और राष्ट्रीय गीत के प्रति अपनी श्रद्धा एवं सम्मान व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख सुधीर देव, लोमसराम साहू, सुशील विद्या मंदिर के आचार्य एवं विद्यार्थी, कौशल विकास केन्द्र के शिक्षार्थी तथा भारतीय कुष्ठ निवारक संघ के कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सामूहिक गायन के माध्यम से सभी ने भारत माता के प्रति अपनी अटूट निष्ठा, एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके पश्चात सभी ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के उद्घोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।