दिलीप गुप्ता सरायपाली। सरायपाली ग्रामीण क्षेत्र के तीन युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय अर्धसैनिक बल (CISF) में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। नगर आगमन पर इन नवनियुक्त जवानों का वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता और गणमान्य नागरिकों ने शाल, श्रीफल और मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में चयनित होने वाले युवाओं में देवेंद्र चौहान (ग्राम खोकसा), वारिस कुमार चौहान (ग्राम छिंदपाली) और समीर भोई (ग्राम रूढ़ा) शामिल हैं। इन तीनों युवाओं ने नगर की ‘फुलझर डिफेंस एकेडमी’ में संचालक एवं पूर्व फौजी धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में कड़ा प्रशिक्षण प्राप्त किया था।

एकेडमी की सफलता का परचम चयनित युवाओं ने अपनी इस बड़ी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और प्रशिक्षक धर्मेंद्र चौधरी की सटीक ट्रेनिंग को दिया है। गौरतलब है कि फुलझर डिफेंस एकेडमी से प्रशिक्षण पाकर अब तक अनेक युवा देश के विभिन्न सैन्य और अर्धसैन्य बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
नगरवासियों ने जताया हर्ष आज नगर पहुंचने पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता, पीहू डेलीनिड्स के संचालक पीयूष गुप्ता और सामाजिक कार्यकर्ता फाल्गो प्रसाद गुप्ता (धमतरी वाले) ने युवाओं का सम्मान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान आनंद अग्रवाल, इमरान, सागर, शेरू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
बता दें कि सीआईएसएफ देश का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल है, जिसकी मुख्य जिम्मेदारी देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों और मेट्रो की सुरक्षा करना है।