मामला पत्थलगांव क्षेत्र का, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध थाने में अपराध पंजीबद्ध
दिपेश रोहिला
पत्थलगांव। जिले में जशपुर पुलिस लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशा निर्देश में ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रदेश व देश के अन्य राज्यों में जाकर गुम बच्चों को ढूंढने लगातार प्रयास कर रही है। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है। सक्रीय मुखबीर तंत्र पुलिस के टेक्निकल टीम की मदद व गुम बच्चों के परिजनों के सहयोग से जशपुर पुलिस ने बीते एक वर्ष से अब तक 143 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है।
इसी तारतम्य में जशपुर पुलिस के द्वारा एक बार फिर थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक नाबालिक बालिका को , करकापटला , करकुट थाना मारकुप जिला सीधीपेठ (तेलंगाना)से ढूंढ, उन्हें सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाई है। दरअसल 26 अगस्त 24 को थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी जो की, कक्षा सात तक पढ़ाई कर पढ़ाई छोड़ दी थी, व घर गृहस्थी का काम कर रही थी, 23 अगस्त 24 को जब घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे, इसी दौरान प्रार्थी रात्रि लगभग 1बजे उठा और देखा की उसकी नाबालिक बेटी अपने बिस्तर में नहीं थी, प्रार्थी के द्वारा आसपास व रिश्तेदारों में पता तलाश किया गया, कहीं पता नहीं चला। प्रार्थी को संदेह है कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए बी एन एस की धारा 137(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया व पुलिस गुम नाबालिक बालिका की पता साजी मे हेतु प्रयास में लग गई। विवेचना दौरान सक्रिय मुखबीर तंत्र व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को नाबालिक बच्ची का करकापटला , करकुट थाना मारकुप जिला सीधीपेठ (तेलंगाना) में होना पता चलने पर, तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व व दिशा निर्देश में एक पुलिस टीम गठित कर तेलंगाना रवाना की गई, जिनके द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर व विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। नाबालिक बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की पूछताछ में नाबालिक बालिका ने बताया कि विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा शादी का झांसा देकर उसे तेलंगाना राज्य ले गया था, इस दौरान विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा नाबालिक बालिका का शारीरिक शोषण भी किया गया है।
थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध बी एन एस की धारा 137(2),64(2)(M),87 एवम 4,6 पोस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है। नाबालिक बालिका की बरामदगी एवं विवेचना कार्यवाही में पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार पांडे,सहायक उप निरीक्षक हरिराम टंडन, महिला आरक्षक रिम्पा पैंकरा, आरक्षक सुभाष नायक की सराहनीय भूमिका रही है।
–पत्थलगांव के मामले में एक बच्ची को जिला सीधिपेठ, तेलंगाना राज्य से बरामद कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। ऑपरेशन मुस्कान जारी रहेगा–(वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शशि मोहन सिंह, जशपुर)