विद्यालय बना मदिरालय : शराब के नशे में स्कूल में बेसुध पड़ा रहा शिक्षक

स्कूल सुरक्षा को लेकर पूर्व में कलेक्टर को दिया गया था आवेदन, अब तक नहीं हुई कोई सुनवाई

बसना/ प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शराबी शिक्षक के नशे में स्कूल पहुंचने के मामले सामने आते रहते हैं और उनपर कार्रवाई भी होती है। इसके बावजूद शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला महासमुंद जिले के बसना विकासखंड के स्वामी आत्मानन्द विद्यालय भंवरपुर में हुआ। जहां व्याख्याता शौकत अली शराब पीकर नशे में धुत्त स्कूल पहुंचा और स्कूल परिसर में बेसुध होकर घण्टों पड़ा रहा। इस घटना की जानकारी स्कूल समिति सहित शिक्षा विभाग को मिली जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को बसना विकासखंड के सेजेस भंवरपुर के व्याख्याता शौकत अली शराब के नशे में बेसमय स्कूल पहुंचा और वहां बेसुध होकर घण्टों मैदान में गिरा रहा। इसकी जानकारी होते ही स्कूल शाला विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार , सांसद प्रतिनिधि जीतू वैष्णव, समिति सदस्य बीपी देवांगन एंव पूर्व पालक समिति अध्यक्ष भोज प्रधान तत्काल शाला पहुंचे। साथ ही बसना बीईओ भी कुछ समय बाद पहुंचे और उक्त शिक्षक का डॉक्टरी जांच कराया गया उसके बाद जांच रिपोर्ट बीईओ बसना को दिया गया। शिक्षक के इस अशोभनीय व्यवहार के चलते विद्यालय सहित स्कूली की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहें हैं। कुछ बच्चों ने बताया कि उक्त शिक्षक आये दिन ऐसे शराब पीकर स्कूल पहुंचता है और ऐसे ही नशे में वह स्कूल में घूमते रहता है। वहीं मामले की बीईओ द्वारा जांच की गई है अब देखना होगा उक्त शिक्षक के खिलाफ क्या कार्यवाही होता है।
उक्त संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एम. आर. सावंत से संपर्क किया गया तब उन्होंने बताया कि उक्त मामले की जांच बीईओ द्वारा किया जा रहा है उनके द्वारा जांच रिपोर्ट आते ही संबंधित शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा।

स्कूल सुरक्षा को लेकर पूर्व में कलेक्टर को दिया गया था आवेदन, अब तक नहीं हुई कोई सुनवाई

सत्र 2023-24 के तात्कालिक पाकल समिति अध्यक्ष भोज प्रधान ने बहुत पहले ही स्कूल की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया गया था जिसमें स्कूल में पिछले साल से मुख्य गेट नहीं होना बताया था। साथ ही बताया था कि स्कूल परिसर के मुख्यगेट नहीं होने से आये दिन असमाजिक व्यक्तियों के द्वारा स्कूल परिसर में दारू पीकर बोतल फोड़ने एंव टॉयलेट करने के साथ पूरा स्कूल परिसर को बाहरी व्यक्तियों के द्वारा गंदगी फैलाने को लेकर शिकायत किया गया था। साथ ही इन सभी समस्याओं को देखते हुए स्कूल के मुख्य द्वार में गेट का निर्माण करने कहा था। इसी बीच एक महीने पहले ही कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के द्वारा इस स्कूल को विजिट किया गया था जहां आर ई एस विभाग बसना द्वारा बनाई गई गेट निर्माण के स्टीमेट को भोज प्रधान के द्वारा कलेक्टर को दिया गया था। एक साल बीत जाने के बाद भी अब तक वहां गेट नहीं लगाया गया जिसका परिणाम कल देखने को मिला जहां शराबी शिक्षक के द्वारा स्कूली रिकॉर्ड में अनुपस्थित रहकर दोपहर 03 बजे शराब पीकर स्कूल का मेन गेट खुले होने की वजह से बेसमय स्कूल में प्रवेश किया गया और इस तरह यह घटना हुई। अगर प्रशासन इस ओर आगे ध्यान नहीं देता है तो भविष्य में और भी गम्भीर घटना हो सकती है।