अम्बिकापुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पहल पर शुरू की गई श्री रामलला दर्शन योजना के तहत मंगलवार को विशेष ट्रेन के जरिए अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन से श्रद्धालु भक्तिमय वातावरण में रवाना हुए। अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विशेष ट्रेन से सरगुजा संभाग के सभी 06 जिलों के कुल 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। इस अवसर पर कलेक्टर विलास भोसकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। रामलला दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों में यात्रा को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। दूरस्थ क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को प्रशासन की मदद से आसानी से अयोध्या धाम जाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
अम्बिकापुर के सीतापुर के देवनारायण गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सौजन्य से आज वे और उनकी पत्नी प्रभु रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है, उन्होंने इस अवसर के लिए शासन का धन्यवाद किया। अम्बिकापुर के मैनपाट क्षेत्र से जा रहे श्रद्धालुओं के दल के सदस्य ने बताया कि पहली बार हम सब एक साथ जा रहें हैं, इसके लिए हम मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के हृदय से आभारी हैं। वहीं श्रद्धालु अशोक जायसवाल ने कहा है कि यह हमारे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमें शासन की श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम जाकर रामलला के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है।
The procession of devotees left: श्री रामलला दर्शन को निकले श्रद्धालु, अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
10
Sep