नई दिल्ली। शुक्रवार सुबह संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. एक शख्स दीवार फांदकर संसद के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया. सुरक्षाबलों ने आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, शख्स पेड़ के सहारे दीवार कूदकर संसद भवन परिसर मे घुस गया. यह घटना सुबह 6.30 बजे के आसपास की है. वह शख्स रेलभवन की तरफ से दीवार कूदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंचा था. संसद भवन में मौजूद सिक्योरिटी ने आरोपी को पकड़ लिया है.