:रामनारायण गौतम:
सक्ती: राजमहल में हुए विवाद का तुफान थमता नजर नही आ रहा है. विवाद के बाद अब पुलिस के उपर गंभीर आरोप लगे हैं. रमेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि झूठे रिपोर्ट पर पुलिस ने बिना किसी जांच के उनके भाई पर कार्रवाई की है.
राजमहल में हुए विवाद में राजकुमार अग्रवाल पर झूठा प्रकरण दर्ज करने को लेकर भाई रमेश अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया जिस दिन महल में विवाद हुआ था उस दिन उनकी मां की तबीयत खराब थी और पूरा परिवार मेरा भाई घर में थे. 25 जून को जो घटना हुई है इसमें मेरा भाई राजू अग्रवाल नहीं था फिर भी शिकायतकर्ता के झूठी रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत कर बिना जांच करे गंभीर धारा पर कार्रवाई की है.

इस घटना को लेकर राजमहल में सीसीटीवी फुटेज या मोबाइल का वीडियो एवं गणेश बंध तालाब से राजापारा मोड तक सड़क किनारे जितने भी सीसीटीवी सड़क किनारे लगे हैं उन सभी फुटेज का जांच कराने के लिए हमारे द्वारा पुलिस अधीक्षक , उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है किंतु शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज की जांच नहीं कराई जा रही है.
राज महल में हुई घटना को लेकर मेरे भाई पर झूठा आरोप लगाया गया है पुलिस बिना जांच पड़ताल कर गंभीर धारा लगाकर आरोपी बनाया है जबकि राजमहल में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई है परंतु इस सीसीटीवी फुटेज में मेरा भाई कहीं पर भी नहीं दिख रहा है.
उसके बाद भी उसे आरोपी बनाया गया है राजमहल के अंदर या बाहर किसी भी प्रकार का मेरे भाई की उपस्थिति का फोटो और वीडियो मिलता है तो मेरे भाई पर कड़ी कार्रवाई करें और
मैं जनता से अपील करता हूं राजमहल के आसपास सहित 500 मी के दायरे में भी मेरा भाई दिखाई देता है तो ऐसे सीसीटीवी फुटेज मुझे जो उपलब्ध कराता है उसे मैं 1 लाख रूपये इनाम दूंगा और पुलिस से उस पर कार्रवाई करने का आग्रह भी करूंगा प्रेस के माध्यम से मैं अपनी बात शासन प्रशासन तक पहुंचाना चाह रहा हूं
राजमहल विवाद का मेरे भाइ राजू अग्रवाल पर पुलिस के द्वारा जो झूठा करवाई किया गया इसका निष्पक्ष जांच कार्रवाई करें.
