CG NEWS- नाली निर्माण में जो गलती अग्रसेन चौक में की गई उसे जयस्तंभ चौक में  दोहराया 

दूरदर्शी योजनाओं के अभाव में हो रहे निर्माण कार्यो से  परेशान

दिलीप गुप्ता
सरायपाली 

नगरपालिका द्वारा नालियों के अंदर से दूषित पेयजल आपूर्ति किये जाने से संबंधित समाचार के लगातार प्रकाशन के बाद संगम सेवा समिति के पहल व एसडीएम के आदेश के बाद नगरपालिका द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुवे नगर के कुछ वार्डो से 945 मीटर लंबे पाईप लाइनों को नालियों से बाहर शिफ्ट किये जाने का निर्णय लिया गया । नालियों के अंदर से नगरवासियो को पेयजल आपूर्ति की सर्वाधिक शिकायत लगभग सभी वार्डो से आ रही थी ।

शिकायत के बाद नगरपालिका द्वारा एक तरफ नालियों से पेयजल पाईप लाइन हटाने जाने की बात कर रही है तो वही दुसरी ओर गौरवपथ में जो नालियों का निर्माण किया जा रहा है उसके अंदर से फिर पाईप लाइन डाल दिया गया है । पूर्व में राम मंदिर के लाइन व अग्रसेन चौक के पास के नालियों में फिर पाईप लाइन डाल दी गई । अब यही गलती पुनः जयस्तंभ चौक के पास में निर्माणाधीन नाली में किया जा रहा है । इससे नगरपालिका के करनी व कथनी में स्पस्ट नजर आ है ।
इसके साथ ही नगरपालिका द्वारा कोई भी योजनाओं की कोई प्री प्लानिंग य्या दूरदर्शी योजनाओं पर कार्य नही काईये जाने के कारण हमेशा उन्ही कार्यो को फिर दोबारा करना पड़ता है इससे समय , परेशानी व धन अलग व्यय होता है । नगरपालिका को जब मालूम है कि जयस्तंभ चौक के पास से नाली निर्माण होना है तो नाली निर्माण होने के पहले ही सड़क के नीचे मोटा सीमेंटेड पाईप पहले क्यों डाला गया । पाईप डाले जाने के पूर्व योजना क्यो नही बनाई गई । योजना अनुसार पाईप क्यों नही डाला गया । नगरपालिका के इस लापरवाही के कारण अब जयस्तंभ चौक में भी अग्रसेन चौक जैसी स्थिति निर्मित होगी । जिस तरह अग्रसेन चौक में पाइप डालकर नाली तिरछी बनाई गई अब वैसे ही उसी तरह जयस्तंभ चौक में भी नाली का निर्माण प्राररम्भ कर दिया गया है ।पाईप कहीं नाली का निर्माण कही के तर्ज पर नाली निर्माण होने से नाली का पानी तेजी से नही निकल सकेगा । यहां भी भविष्य में कभी नालियों की मरम्मत की जानी होगी तो सड़क खोदकर ही नाली की मरम्मत हो सकेगी ।

नगरपालिका के इस लापरवाही का भुगतान आने वाले समय मे फिर आर्थिक , मानसिक व शारीरिक रूप से भुगतना होगा ।