हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर। अंबिकापुर नगर निगम नवनिर्वाचित महापौर मंजूषा भगत ने शपथ ग्रहण के पश्चात आज अंबिकापुर नगर निगम पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया वही पदभार ग्रहण करने के पश्चात लोगों का बधाई देने का तांता निगम कार्यालय में लग रहा महापौर ने कहा कि अंबिकापुर नगर निगम का विकास करना सर्वप्रथम काम रहेगा खासकर सड़क विद्युत और पेयजल की व्यवस्था पहली प्राथमिकता रहेगी वहीं मेयर के चेयर मैं बैठने के बाद मंजूषा भगत भावुक भी नजर आई जिन वार्डों में भाजपा के पार्षद बढ़ गए वहां भी निष्पक्षता से बिना भेदभाव के कार्य करने की बात कही।