पति प्रेमिका के साथ पंहुचा था चौपाटी, मौके पर पहुंची पत्नी, देखिए आगे क्या हुआ!

हिमांशु/चौपाटी में पति को प्रेमिका के साथ देख पत्नी नें आपा खोया और सरेराह पति समेत प्रेमिका की धुनाई कर दी.. पत्नी के साथ आस पास मौजूद लोगो नें भी जमकर हाथ साफ कर दी….

बता दे कवर्धा के एक चौपाटी मे बीती रात जमकर बवाल हुआ।

दरअसल पति अपनी प्रेमिका के साथ चौपाटी पंहुचा था उसी दौरान आमना सामना उनकी पत्नी से हो गया। फिर मौके पर जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के दौरान पति ने पत्नी की पिटाई करनी शुरु कर दी, जिसका साथ प्रेमिका ने भी दिया। फिर पत्नी की चीख सुनकर भीड़ ने पति और उसकी प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।

पूरा घटनाक्रम निहारिका स्थित चौपाटी में हुआ। बताया जा रहा है… बह्रहाल वीडिओ सोशल मिडिया मे तेजी ससे वायरल हो रहा है!