कोरबा। कोरबा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां नशे में धुत युवक ने मासूम बच्ची को जबरन नीले ड्रम में डाल दिया। सौभाग्य से पास मौजूद कुछ युवकों की समय पर नजर पड़ गई और उन्होंने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक की जमकर खबर ली। इसके बाद बस्तीवासियों का गुस्सा भी फूट पड़ा और बड़ी संख्या में लोग कोतवाली थाने पहुंचे, जहां हंगामा किया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक सूरज मांझी, जो सीतामणी का रहने वाला है, को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने सफाई देते हुए कहा कि वह बच्चे के साथ मजाक कर रहा था।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से सुरक्षा संबंधी चेतावनी जारी की गई है।