इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद उनके परिजनों ने उनकी याद में ढाबा शुरू किया है। परिवार ने केट रोड पर ‘राजा भोज’ नाम से ढाबा खोला है, जिसे राजा का सपना बताया जा रहा है।
परिजन बताते हैं कि राजा रघुवंशी लंबे समय से एक ढाबा खोलना चाहते थे। उनकी मृत्यु के बाद परिवार मानसिक रूप से बेहद व्यथित था, लेकिन राजा का सपना पूरा करने के लिए इस ढाबे की शुरुआत की गई है।
इधर, राजा रघुवंशी पर बनने वाली फिल्म ‘शिलांग’ का निर्माण कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि पहले जिस निर्देशक को फिल्म सौंपी गई थी, वह फर्जी निकला, जिसके बाद परियोजना को फिलहाल होल्ड पर रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि नए निर्देशक के साथ जल्द काम फिर शुरू किया जाएगा।
परिवार का कहना है कि ‘राजा भोज’ ढाबे की आय से राशि इकट्ठी कर आगे फिल्म निर्माण के कार्य को पूरा किया जाएगा।
यदि चाहें तो मैं इसी खबर का छोटा, टीवी बुलेटिन या वेब पोर्टल के लिए अधिक संक्षिप्त संस्करण भी तैयार कर सकता हूँ।