बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की वारदात अब नए विवाद में घिर गई है। इस मामले में आरोपी बनाए गए शेख समीर बख्श के परिजनों ने पुलिस पर झूठा केस दर्ज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आईजी से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मामला 14 अगस्त का है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, राहुल गोस्वामी निवासी टिकरापारा अपने दोस्त बजरंग के साथ डेयरी से दही लेकर लौट रहा था। इसी दौरान समीर बख्श समेत कई युवकों ने उन पर चाकू और स्टील पाइप से हमला किया। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके साथी बजरंग को भी चोटें आईं। इसी आधार पर पुलिस ने समीर बख्श और अन्य युवकों पर अपराध दर्ज किया।
वहीं, समीर बख्श के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है और घटनास्थल पर मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की रात समीर अपने दोस्त मोहम्मद युसुफ़ के साथ मॉल में था, जिसकी मौजूदगी सीसीटीवी फुटेज में भी देखी जा सकती है।
परिजनों का आरोप है कि उन्होंने यह फुटेज थाना पुलिस को उपलब्ध कराई, लेकिन अधिकारियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और बिना सही जांच के समीर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।