शिक्षा विभाग ने दिया अभयदान, नेता भाई का हुआ बल्ले-बल्ले

ड्यूटी से 1 वर्ष नदारत रहने के पश्चात भी नहीं हुई कार्यवाही

जांजगीर-चांपा- जिले के शिक्षक की हैरत अंग्रेज मामला खुलकर सामने आ रहा है जो शिक्षा विभाग को काले तिल लगाने से कम नही है सूत्रों के बताएं अनुसार बलौदा ब्लाक अंतर्गत महुदा स्कूल में पदस्थ नेता भाई राठौड़ बिना छुट्टी लिए 1 वर्ष से नदारत हो गए थे और वर्तमान में बिना आवेदन दिए ड्यूटी पर ज्वॉइन हो गये हैं जो लोगों को हजम नही हो रहा है और लोग तरह तरह का तर्क निकाल रहे है कोई कहता है शिक्षा विभाग का वरदान है
तो कोई कहता है उच्च अधिकारी का अभयदान है तो कोई कहता है चंदन के वृक्ष पर सांप हमेशा लिपटकर वृक्ष की रक्षा करते हैं ठीक उसी तरह उच्च अधिकारी भी नेता भाई राठौड़ की हमेशा सहायता करते हैं तभी तो 1 वर्ष नदारत रहने के पश्चात भी बिना आवेदन किये ड्यूटी ज्वाइन कर ली।इस संबंध में हमने नेता भाई से जानकारी जाननी चाही तो नेता भाई ने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।वही शिक्षा विभाग के ब्लाक अधिकारी से जानकारी जाननी चाही तो उन्होंने मुझे जानकारी नहीं है बोल दिए आखिर कार इस करतुत पर किसका संरक्षण है बहुत जल्द हमारे चैनल पर्दाफाश करने का प्रयास कर रहा है निश्चित ही इस तरह का मामला सामने आने पर उच्च अधिकारी को संज्ञान लेकर जांच पड़ताल कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए/