रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (1 नवंबर) के मौके पर जहां पूरे प्रदेश में सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा, वहीं राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल — डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय (मेकाहारा) अपने नियमित संचालन के साथ खुला रहेगा।

मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि इस दिन ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) और अन्य सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाएं सामान्य दिनों की तरह चालू रहेंगी।
संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. भीमराव अंबेडकर ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं रहेगी, ताकि मरीजों को उपचार में कोई असुविधा न हो।

प्रदेश के सबसे व्यस्त सरकारी अस्पताल मेकाहारा में रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। ऐसे में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर भी सेवाएं जारी रखने का फैसला आम जनता के लिए राहत भरी खबर है।
 
	
 
											 
											 
											 
											