तहसीलदारों की हड़ताल के बीच ‘नारियल’ और ‘किलो’ कोडवर्ड चैट वायरल, संघ ने बताया अफवाह

रायपुर | प्रदेशभर में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है, जिसमें कथित तौर पर कुछ तहसीलदार ‘नारियल’ और ‘किलो’ जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल करते हुए प्रमोशन और कलेक्शन पर चर्चा करते दिख रहे हैं।

वायरल स्क्रीनशॉट में ‘50-50’ नाम के ग्रुप में ‘Tehsildar’ और ‘Sir Tehsildar’ जैसे यूज़रनेम नजर आ रहे हैं। बातचीत में ‘नारियल’ को मंत्री और सचिव तक ‘प्रसाद’ के रूप में भेजने और कैबिनेट बैठक से पहले डिलीवर करने की बात कही गई है। यह भी उल्लेख है कि समय पर ‘नारियल’ व ‘किलो’ नहीं पहुंचने पर प्रमोशन में देरी या जूनियर बने रहने का खतरा हो सकता है। कुछ मैसेज में “मौके का फायदा उठाने” जैसे वाक्य भी हैं, जिसने मामले को और संदिग्ध बना दिया है।

हालांकि, छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष कृष्ण कुमार लहरे ने इन वायरल चैट्स को पूरी तरह अफवाह बताया। उनका कहना है कि आंदोलन के दौरान ऐसे भ्रामक मैसेज फैलाए जाते हैं, जबकि वास्तविकता में ऐसा कुछ नहीं हुआ है।

बता दें, तहसीलदारों की प्रमुख मांगों में डिप्टी कलेक्टर प्रमोशन अनुपात को 50:50 करना, नायब तहसीलदार पद को राजपत्रित करना, प्रत्येक तहसील में स्थायी स्टाफ, शासकीय वाहन, ड्राइवर, ईंधन की व्यवस्था और न्यायिक सुरक्षा अधिनियम का अनुपालन शामिल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *