कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार दोपहर ग्राम पंचायत लोखान मोड़ के पास हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।

मृतकों की पहचान दांगुराम और रामधारी के रूप में हुई है, जो भेलकी गांव से बाइक में सवार होकर ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया की ओर जा रहे थे। दोनों युवक तेज रफ्तार में थे और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठे। बाइक सीधे नाले में जा गिरी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। कुकदूर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, शवों को बाहर निकाला और पहचान कर परिजनों को सूचित किया। दोनों शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि तेज रफ्तार और लापरवाही किस तरह जानलेवा साबित हो सकती है।