कार में नीली बत्ती, सायरन लगाकर रौब दिखाना पड़ा भारी,गाड़ी हुई जब्त!

 

दुर्ग/शहर में कई ऐसे मोटर व्हीकल सड़को पर दौड़ते है जो rto मोटर व्हिकल अधिनियम ताक पर रखकर चलते है..वहीँ यातायात पुलिस दुर्ग को सूचना मिली की एक संदिग्ध वाहन क्रमांक-सीजी 13 यूजी 8280 कार चालक पुलिस का नेम प्लेट, सायरन, ब्लेक फिल्म एवं निली बत्ती लगाकर रायपुर से दुर्ग की ओर आ रहा है जिसे कुम्हारी चौक में रोकने पर कट मारकर आगे निकल गया, ऐसे ही सिरसा गेट चौक एवं डबरापारा चौक पर रोकने का प्रयास किया गया जिस पर वाहन चालक जितेन्द्र दुबे कट मारते हुए वाहन भगाने का प्रयास कर रहा था तत्पश्चात यातायात पुलिस दुर्ग के सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे, हमराह आर. महेश यादव के द्वारा सिरसा गेट से वाहन का पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया जिस पर वाहन चालक वाहन को न रोकते हुए भागने का प्रयास कर रहा था जिसपर सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे द्वारा खुर्सीपार चौक में ड्यूटी में तैनात आरक्षक जागेन्द्र साहू को पाइंट देकर चौक में रायपुर से दुर्ग मार्ग ट्राफिक को रोक कर जाम लगाने कहा गया जिस पर वाहन चालक को भागने का जगह न मिलने पर पकडा गया एवं अग्रिम कार्यालय हेतु यातायात मुख्यालय नेहरू नगर लाया गया, वाहन चालक से उक्त वाहन में लाईट एवं सायरन लगाने की वजह पूछने पर बताया गया कि उक्त वाहन मालिक के द्वारा लाईट सायरन लगाया गया है मेरे को रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग बुकिंग के लिए भेजा गया था और डर की वजह से वाहन नहीं रोक रहा था बताया गया।

Related News

 

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा प्राईवेट वाहन में लाईट सायरन लगाना, ब्लेक फिल्म आदेश की अवहेलना के तहत कार्यवाही कर अग्रिम कार्यवाही के लिए थाना खुर्सीपार के सुपुर्द किया गया। यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार ऐसे संदिग्ध वाहन चालक के उपर कार्यवाही की जा रही है कुछ दिनों पूर्व सहायक उप निरीक्षक राजकुमार दुबे द्वारा सेलूद चौक पर भी ऐसे एक वाहन को पकड़ा गया था जो कि माननीय उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के काफिले में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था।

Related News