रायपुर। राजधानी के विधानसभा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक नाबालिग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक का शव स्कूल बिल्डिंग के पीछे पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक पास के ही गांव का रहने वाला था। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। विधानसभा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मृतक की पहचान, उसके पारिवारिक हालात और घटना से पहले की परिस्थितियों की जानकारी जुटा रही है।
इस घटना से इलाके में भय और स्तब्धता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार हुई है और सभी इसके पीछे की सच्चाई जानने के इच्छुक हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।