पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) ।लोक आस्था के छठ महापर्व के चौथे दिन शुक्रवार की सुबह छठ व्रतियों के उगते सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व का समापन हुआ। पत्थलगांव के पुरन तालाब में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छठ व्रतियों के साथ व्रत का पारण और अर्घ्य दिया। इस मौके पर सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने भी उदीयमान सूर्य को तालाब के बीच खड़े होकर अर्घ्य दिया। उन्होंने सूर्योदय को अर्घ्य देकर क्षेत्र वासियों के सुख-समृद्धि, सौभाग्य, संतान की रक्षा और उनके मनोकामना पूर्ण किए जाने का आशीर्वाद मांगा।
इस दौरान विधायक गोमती साय ने छठ के दौरान उमड़ी हजारों की संख्या को होने वाली अव्यवस्थाओं को देखते हुए मौके पर ही पूरन तालाब में एक सुव्यवस्थित पचरी निर्माण कराये जाने की घोषणा करते हुए बताया कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने छठी मैया के आशीर्वाद से क्षेत्र की जनता ने विधायक का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जिसके लिए वह क्षेत्र के लोगों के आभारी है। उन्होंने विशेष कर भोजपुरी समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने उन्हें पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ व्रत में शामिल होने का न्योता दिया यहां शामिल होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देना उनके लिए सौभाग्य की बात है, उन्होंने कहा मैं छठी मैया के आशीर्वाद से आज यहां खड़ी है यह छठी मैया की कृपा है श्रीमती साय ने कहा कि मैं हमेशा यहां अपनी उपस्थिति देते रहूंगी।
इस दौरान भोजपुरी समाज के अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह देव, उपाध्यक्ष अमरनाथ तिवारी,छठ समिति अध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,मनोज तिवारी,बच्चन दुबे ,अरुण गुप्ता ,धनंजय तिवारी ,जितेंद्र गुप्ता, कृष्णा सिंह, रामानंदन सिंह, प्रमोद साहू, राजेश साहू ,पवन यादव ,पंकज गुप्ता, राजन पासवान, अवधेश, सुनील गुप्ता,रोशन साहू ,सोनू रजक ,कुंदन गुप्ता ,अशोक श्रीवास्तव ,नीरज गुप्ता ,आदित्य मिश्रा, रितिक गुप्ता, प्रेम गुप्ता, शंभू गुप्ता, संजय तिवारी ,राजू साहू ,वीरेंद्र तिवारी ,पवन गुप्ता, प्रदीप सिंह ,प्रिंस गुप्ता ,मुकेश सिन्हा ,राहुल, इंद्रपाल यादव समेत समाज के अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने लगातार मेहनत करते दिखे अंततः महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सुखमय संपन्न हो गया।
बता दे कि इस मौके पर भोजपुरी समाज के लोगों द्वारा बीते वर्ष छठ के दौरान की स्मृति फोटो को भी गोमती साय को सुप्रीम भेंट किया गया। इस मौके पर विधायक गोमती ने श्रद्धालुओं को अपने हाथ से समिति द्वारा वितरण किया जाने वाला छठ का प्रसाद वितरण किया ।
उमड़ी हजारों की भीड़–
पत्थलगांव में पूरन तालाब एवं प्रेम नगर नाला मे छठ के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने घाटों पर जाकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया और छठ पूजा संपन्न की। सुबह 3 बजे से ही पूरन तालाब पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। सभी व्रती पूजा की सामग्री लेकर घाट पहुंच रहे थे। इससे पहले गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था।