Terrorist attacks today : आतंकवादियों ने किया 42 सैनिकों की हत्या, 22 घायल

Terrorist attacks today :

Terrorist attacks today : आतंकवादियों ने किया 42 सैनिकों की हत्या

Terrorist attacks today : बमाको। माली के गाओ क्षेत्र के टेसिट कस्बे के पास आतंकवादी हमले में 42 सैनिकों की मौत हो गयी और 22 घायल हो गए।

माली सरकार ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

Terrorist attacks today : बयान में कहा गया है कि अशांत तीन-सीमाओं वाले क्षेत्र में गत रविवार को हमले के दौरान लगभग 39 आतंकवादी भी मारे गए। इस इलाके में माली, नाइजर और बुर्किना फासो की सीमाएं मिलती है।

also read : https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Terrorist attacks today : बयान में कहा गया है कि हिंसक झड़पें कई घंटों तक चली। बयान में सरकार ने आतंकवादी सशस्त्र समूहों, ‘शायद आईएसजीएस (ग्रेटर सहारा में इस्लामिक स्टेट)’ द्वारा ‘जटिल और समन्वित हमले’की निंदा की, इस हमले में ड्रोन, तोपखाने, विस्फोटक और वाहन बम का इस्तेमाल किया गया था।

 

Terrorist attacks today : पश्चिम अफ्रीकी देश माली 2012 से सुरक्षा, राजनीतिक और आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है, जिसमें उग्रवाद, जिहादी घुसपैठ और अंतर-सामुदायिक हिंसा जिसमेे में हजारों लोग मारे गए और सैकड़ों हजारों लोग विस्थापित हुए है।

Dhamtari News संक्रामक रोग पाए जाने पर हाट-बाजार में पशु विक्रय पर लगा प्रतिबंध

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU