रायपुर में अपराधियों का आतंक: 24 घंटे में दो बड़ी उठाईगिरी, कार का शीशा तोड़कर लाखों की चोरी, CCTV में कैद आरोपी

राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस की सख्ती के दावों के बीच महज 24 घंटे के भीतर शहर के अलग-अलग इलाकों में उठाईगिरी की दो बड़ी घटनाओं ने आम लोगों और व्यापारियों में दहशत फैला दी है। दोनों ही मामलों में बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर लाखों रुपये नकद और कीमती सामान पर हाथ साफ किया है। एक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

सिटी सेंटर मॉल के पास व्यापारी की कार से 3.5 लाख की चोरी

महासमुंद जिले के निवासी प्रदीप चोपड़ा रायपुर के डूबरतराई स्थित सदाराम मार्केट में “अरिहंत मार्केटिंग” और पंडरी महालक्ष्मी कपड़ा मार्केट में “पास लिविंग” नाम से दुकान संचालित करते हैं। पारिवारिक शादी की खरीदारी के लिए वे सोमवार को करीब 3 लाख रुपये नकद लेकर रायपुर पहुंचे थे।

शाम करीब 5.30 बजे उन्होंने अपनी होंडा सिटी कार (CG 04 LM 1004) को पंडरी स्थित महाराजा फुटवेयर के सामने, निर्माणाधीन मॉल के पास खड़ा किया। नीले रंग के ऑफिस बैग में रखी नकदी को पीछे सीट पर रखकर कार लॉक कर वे दुकान चले गए।

रात करीब 8 बजे जब वे वापस लौटे, तो कार के पीछे बाईं ओर का कांच टूटा मिला। अंदर रखा बैग गायब था, जिसमें लगभग 3.5 लाख रुपये नकद थे। अज्ञात बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर रकम चोरी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


गंज थाना क्षेत्र में 10 लाख की बड़ी उठाईगिरी

इससे एक दिन पहले गंज थाना क्षेत्र के तेलीबांधा इलाके में भी इसी तरह की बड़ी वारदात सामने आई। व्यवसायी प्रवेश अग्रवाल अपनी कार (CG-04-PE-9909) से रायपुर कोर्ट गए थे। शाम करीब 5.45 बजे उन्होंने अपोलो डायग्नोस्टिक क्लिनिक के सामने कार खड़ी की और अंदर चले गए।

करीब 35 मिनट बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि कार का पिछला शीशा टूटा हुआ है और पीछे रखे बैग गायब हैं। बैग में 10 लाख रुपये नकद, एप्पल लैपटॉप, सैमसंग टैबलेट, हार्ड डिस्क और डेबिट-क्रेडिट कार्ड रखे हुए थे।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें 4 से 5 संदिग्ध युवक कार के आसपास मंडराते नजर आ रहे हैं। फुटेज में एक युवक नीली शर्ट पहने कार का कांच तोड़कर बैग उठाते हुए दिखाई देता है।


पुलिस के लिए चुनौती बनी उठाईगिरी की घटनाएं

लगातार दो थाना क्षेत्रों में हुई इन वारदातों से राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शहर में बढ़ती उठाईगिरी की घटनाओं ने व्यापारियों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *