बरेली में धार्मिक जुलूसों से हलचल: ‘I Love Muhammad’ नारों के बीच तनाव, मौलाना तौकीर रजा का बड़ा प्रदर्शन
बरेली। त्योहारों के मौसम में बरेली में धार्मिक जुलूसों ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। प्रशासन की रोक के बावजूद ‘I Love Muhammad’ के नारे लगाते हुए लोग सड़कों पर उमड़ रहे हैं। रात के समय निकल रहे इन जुलूसों से शहर में हलचल बढ़ गई है। जुलूस में मुस्लिम समुदाय के पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हो रहे हैं, जो मोहब्बत का संदेश देने का दावा कर रहे हैं। मुस्लिम बहुल इलाकों में पोस्टर और नारों की गूंज सुनाई दे रही है।
हिंदू संगठनों का विरोध, मौलाना की दो टूक
दूसरी ओर, हिंदू संगठनों ने इन जुलूसों और प्रदर्शनों का विरोध शुरू कर दिया है। कानपुर और उन्नाव में हुए विवादों के बाद बरेली में भी तनाव बढ़ रहा है। इस बीच, मौलाना तौकीर रजा की पार्टी ने शुक्रवार को एक बड़े प्रदर्शन की घोषणा की है। हालांकि, बरेलवी मौलाना ने इस तरह के प्रदर्शनों पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर इस तरह का प्रदर्शन ठीक नहीं है और इससे विवाद पैदा हो सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस्लाम में पड़ोसियों का ध्यान रखना जरूरी है, और सड़कों पर शोर-शराबा या हंगामा उचित नहीं है।
पहले भी हुआ था बवाल
22 सितंबर की रात को ‘I Love Muhammad’ के समर्थन में बिना अनुमति निकले जुलूस में हंगामा हो गया था। पुलिस ने जुलूस रोकने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। धक्का-मुक्की और पथराव की घटना हुई, जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी के स्टार तक नोच लिए गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई।