Tennis at Paris Olympics : ओलंपिक में भारत का टेनिस अभियान समाप्त
Tennis at Paris Olympics : पेरिस ! एकल वर्ग में सुमित नागल और युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना और एन.श्रीराम बालाजी के अपने शुरुआती मैचों में हारने के साथ भारत का पेरिस ओलंपिक में टेनिस अभियान समाप्त हो गया।
पुरुष युगल स्पर्धा में बोपन्ना और बालाजी की गैरवरीय जोड़ी को फ्रांसीसी खिलाड़ियों गेल मोनफिल्स और एडौर्ड रोजर-वेसलिन के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मुकाबले का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को 76 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।
पहले सेट में पांचवें गेम में मोनफिल्स और रोजर-वेसलिन ने सर्विस तोड़ी लेकिन बोपन्ना और बालाजी ने जल्दी ही स्कोर बराबर कर दिया।
Paris Olympics : भारत अर्जेंटीना के बीच मुकाबला ड्रा
Tennis at Paris Olympics : इससे पहले दिन में दुनिया के 80वें नंबर के खिलाड़ी सुमित नागल का सामना फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट आ। ढाई घंटे तक चले मुकाबले में नागल को मैटेट से 6-2, 2-6, 7-5 से हार का सामना करना पड़ा था।