Tennis ambassador : भारत की दिग्गज स्टार सानिया बनीं सोनी की टेनिस अंबैसडर

Tennis ambassador :

भारत की दिग्गज स्टार सानिया बनीं सोनी की टेनिस अंबैसडर

नयी दिल्ली !   भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और छह बार की युगल ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मिर्ज़ा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की ‘टेनिस अंबैसडर’ बन गयी हैं।

सोनी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सानिया 28 मई से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में सोनी पर बतौर विशेषज्ञ नज़र आयेंगी।

सानिया ने इस साझेदारी पर कहा, “अपने हालिया रिटायरमेंट के बाद सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के साथ टेनिस के प्रसारण का हिस्‍सा बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। चार में से तीन ग्रैंड स्‍लैम के मजबूत पोर्टफोलियो के साथ सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क भारत में टेनिस का घर है। भारत में दर्शकों के लिये टेनिस का सर्वश्रेष्ठ प्रसारण लाने की नेटवर्क की प्रतिबद्धता का हिस्‍सा बनना मुझे बहुत अच्‍छा लग रहा है।”

सोनी के खेल व्यवसाय प्रमुख राजेश कौल ने कहा, “हमारा दृढ़ विश्‍वास है कि टेनिस में सानिया मिर्जा की विशेषज्ञता और जुनून हमारी टीम के लिये अच्छी होगी। हम उन्‍हें सोनी स्‍पोर्ट्स नेटवर्क के टेनिस अंबैसडर के रूप में पाकर रोमांचित हैं। पद्म भूषण सानिया के साथ यह भागीदारी भारत में टेनिस के प्रमुख ठिकाने के तौर पर हमारी स्थिति को और भी मजबूत करेगी और भारत में टेनिस के प्रशंसकों का अनुभव बेहतर बनाएगी।”

Former Prime Minister Rajiv Gandhi : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और‌ श्रमिक नेता दिलीप सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क फ्रेंच ओपन के अलावा अमेरिकी ओपन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन का प्रसारण भी करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU