रायपुर/बिलासपुर। रेलवे प्रशासन ने विभिन्न धार्मिक आयोजनों में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं और रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थायी ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था निर्धारित तिथियों पर सीमित अवधि के लिए लागू रहेगी।
चकरभाठा स्टेशन में 12 एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थायी ठहराव
रेलवे प्रशासन ने चकरभाठा में 30 और 31 दिसंबर 2025 को आयोजित चालीसा महोत्सव के अवसर पर रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 12 एक्सप्रेस गाड़ियों को दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है। यह सुविधा केवल 30 और 31 दिसंबर 2025 को लागू रहेगी।
इन गाड़ियों का होगा अस्थायी ठहराव
30 एवं 31 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 18239 कोरबा–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस चकरभाठा स्टेशन पर 21:06 बजे पहुंचेगी और 21:08 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस 06:39 बजे पहुंचेगी और 06:41 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 18237 कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 14:34 बजे पहुंचेगी और 14:36 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर–बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 10:19 बजे पहुंचेगी और 10:21 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 18:02 बजे पहुंचेगी और 18:04 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 09:14 बजे पहुंचेगी और 09:16 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 18517 कोरबा–विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस 18:27 बजे पहुंचेगी और 18:29 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 18518 विशाखापटनम–कोरबा लिंक एक्सप्रेस 08:43 बजे पहुंचेगी और 08:45 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 15:36 बजे पहुंचेगी और 15:38 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 14:00 बजे पहुंचेगी और 14:02 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 20:40 बजे पहुंचेगी और 20:42 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 12854 भोपाल–दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 05:25 बजे पहुंचेगी और 05:27 बजे रवाना होगी।
उरुली स्टेशन में तीन एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थायी ठहराव
दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के दौरान श्री प्रयागधाम उरुली में आयोजित वार्षिक भंडारा उत्सव के मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों को मध्य रेलवे के पुणे मंडल अंतर्गत उरुली स्टेशन में एक मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।
25 दिसंबर 2025 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12849 बिलासपुर–पुणे एक्सप्रेस उरुली स्टेशन पर 08:17 बजे पहुंचेगी और 08:18 बजे रवाना होगी।
14 और 15 जनवरी 2026 को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12129 पुणे–हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 18:50 बजे पहुंचेगी और 18:51 बजे रवाना होगी।
10 और 11 जनवरी 2026 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा–पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 06:14 बजे पहुंचेगी और 06:15 बजे रवाना होगी।
सरहिंद स्टेशन में तीन गाड़ियों का अस्थायी ठहराव
फतेहगढ़ साहिब में 25 से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले शहीदी जोड़ मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल अंतर्गत सरहिंद स्टेशन में तीन एक्सप्रेस गाड़ियों को दो मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है।
24 दिसंबर 2025 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग–शहीद कप्तान तुषार महाजन ऊधमपुर एक्सप्रेस सरहिंद स्टेशन पर 11:31 बजे पहुंचेगी और 11:33 बजे रवाना होगी।
26 दिसंबर 2025 को विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम–अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 18:58 बजे पहुंचेगी और 19:00 बजे रवाना होगी।
25 दिसंबर 2025 को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी–दुर्ग एक्सप्रेस सरहिंद स्टेशन पर 09:59 बजे पहुंचेगी और 10:01 बजे रवाना होगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों के समय और ठहराव की जानकारी आधिकारिक माध्यमों से अवश्य प्राप्त कर लें।