telangana factory blast: अब तक मिली 34 लाशें… बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

तेलंगाना: संगारेड्डी पशामैलारम इंडस्ट्रियल एरिया स्थित Sigachi Industries केमिकल प्लांट में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।

सोमवार सुबह 8:15 से 9:35 के बीच हुए इस धमाके में अब तक 34 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

24 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

विस्फोट इतना भयावह था कि फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा ढह गया और आग की लपटों ने स्थिति को और विकट बना दिया। आपातकालीन टीमों ने लगातार 24 घंटे तक बचाव अभियान चलाया, जो मंगलवार तक जारी रहा। स्वास्थ्य मंत्री ने शुरुआत में 12 मौतों की पुष्टि की थी, लेकिन मलबे से निकाले गए अधिक शवों और अस्पताल में घायलों के निधन के बाद यह संख्या बढ़कर 34 से अधिक हो गई।

 विस्फोट की भयावहता

– फैक्ट्री का ढांचा पूरी तरह ध्वस्त हो गया।

– शुरुआती घंटों में मलबे से 5 शव बरामद हुए, लेकिन बाद में यह संख्या लगातार बढ़ती गई।

– आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को काफी समय लगा।

– अधिकारियों का कहना है कि कई कर्मचारी मलबे में दबे हो सकते हैं।

 

राहत और बचाव कार्य जारी

प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। विस्फोट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

 

इस हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में पहले भी सुरक्षा उल्लंघन की शिकायतें मिल चुकी थीं।