चारामा। तहसील साहू समाज चारामा द्वारा 18 जनवरी को एक भव्य स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों और पदों पर उपलब्धि हासिल की है।
समारोह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चारामा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हिरवेन्द साहू का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान से नवाजी गईं सुश्री शिल्पा साहू, गौसेवा आयोग कांकेर के जिला अध्यक्ष सोनसाय साहू, नगर पंचायत चारामा के पार्षद जगदीश साहू, कविता साहू और जनपद सदस्य डोकला तनु साहू का भी तहसील साहू समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। समाज के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस गरिमामय अवसर पर जिला अध्यक्ष कांकेर बंशीलाल साहू, कोषाध्यक्ष चन्द्रकात साहू, तहसील संरक्षक जितेन्द्र साहू, अध्यक्ष रुपराम साहू, गौरीशंकर साहू, परमानन्द साहू, उपाध्यक्ष बृजलाल साहू, महिला उपाध्यक्ष हेमीन साहू और संगठन सचिव विनोद साहू उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न परिक्षेत्रों के अध्यक्षों और पदाधिकारियों की भी सक्रिय सहभागिता रही, जिनमें परिक्षेत्र अध्यक्ष सिरसिदा निलकठ साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष चारामा धनश्याम साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष टाहकापार तिरथ साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष डोकला हिन्छा साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष लखनपुरी विश्वेश्वर साहू, ग्रामीण अध्यक्ष डोकला टीकाराम साहू, रविशंकर साहू, प्रदीप साहू, परिक्षेत्र कोषाध्यक्ष डोकला जितेन्द्र साहू, पूर्व परिक्षेत्र अध्यक्ष चारामा यश जसवंत साहू, समारुराम साहू, प्रदीप साहू और दिनेश साहू प्रमुख रूप से शामिल हुए।