रायपुर। ग्रीन अर्थ सोसायटी महादेव घाट रोड में तीज मिलन उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था इस अवसर पर महिलाओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओे के द्वारा वृक्षारोपण, हौजी गेम्स, गायन प्रतियोगिता, एक मिनट प्रश्नों उत्तर, फैंसी ड्रेस एवं हल्दी कुमकुम लगाकर एक दूसरे को तीज उत्सव की बधाई दी। इस कार्यक्रम में संगीता घाटगे सुषमा शर्मा, रिंकू त्रिपाठी, रेशम द्विवेदी, बीना बैजनाथन, उषा सिंह शैलजा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी संगीता द्याटगे द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
Teej festival celebrated- ग्रीन अर्थ सोसायटी में मनाया गया तीज महोत्सव

03
Sep