29 Jun 2022 : Team India की इस जोड़ी ने बनाया सबसे बड़ा World Record, रोहित-राहुल को भी पछाड़ा

India vs Ireland 2nd T20: आयरलैंड (IRE) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में  Team India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.

India vs Ireland 2nd T20: आयरलैंड (IRE) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में  Team India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 225 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.

Team India की इस पारी में फैंस को खूब चौके-छक्के देखने को मिले. इस मैच में टीम इंडिया की एक जोड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

Also read : https://jandhara24.com/news/103615/chief-minister-bhupesh-baghel-will-visit-the-villages-of-manendragarh-assembly-today-will-take-feedback-of-government-schemes/

इस जोड़ी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस मैच में Team India की शुरुआत खराब रही. टीम ने अपना पहला विकेट 13 रन पर ही गंवा दिया था, फिर मैदान पर संजू सैमसन का साथ देने दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) उतरे.

दीपक हुड्डा और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम की पारी को संभाला भी और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी की.

Also read : 29 Jun 2022 : Team India की इस जोड़ी ने बनाया सबसे बड़ा World Record, रोहित-राहुल को भी पछाड़ा

इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी निभाई. इस साझेदारी के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब इन दोनों के नाम दर्ज हो गया है

. इससे पहले इंग्लैंड के जोस बटलर और डेविड मलान की जोड़ी 167 रनों की अटूट साझेदारी निभाई थी.

Also read : https://jandhara24.com/news/103624/udaipur-massacre-alert-issued-in-the-state-internet-service-closed-for-24-hours/

रोहित-राहुल की जोड़ी को पछाड़ा

दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) और संजू सैमसन (Sanju Samson) की इस साझेदारी ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के बड़े रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया.

टी20 में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इस मैच से पहले इन दोनों खिलाड़ियों के ही नाम था,

रोहित-राहुल ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 165 रन जोड़े थे, लेकिन इस रिकॉर्ड को भी अब दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने अपने नाम कर लिया है.

दोनों बल्लेबाजों ने खेली विस्फोटक पारी

इस मैच में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 57 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने 182.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 9 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 183.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर 77 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU