agniveer Indian Army से तात्पर्य सिर्फ एक नौकरी ही नहीं बल्कि देश सेवा का जज्बा है
agniveer सक्ती। सेना में भर्ती के बाद देश का युवा Indian Army में रहे या न रहे पर उसके स्वभाव में देश के लिए मर मिटने का जज्बा आजीवन बना रहता है, यह बात स्पष्ट करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि हममें से छात्र जीवन में जिसने भी एन सी सी का एक 10 दिन कैंप भी अटेंड किया हो वह आज भी अपने भाव व विचार से देश भक्ति से ओत प्रोत ही नजर आता है।
also read : Today 29 Jun CM Bhupesh Baghel : आज मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के दौरे पर रहेंगे
agniveer फिर देश का एक व्यस्क युवा जो चार वर्ष के सैनिक जीवन को आत्मसात कर देश सेवा के लिए निकल पड़ा हो उसमें राष्ट्र बोध कूट कूट कर भरा होगा तब अग्निवीर के विरोध को Patriot एकमात्र राजनीति प्रेरित राष्ट्रविरोधी कदम ही कहना समोचित है।

Patriot agniveer अधिवक्ता पटेल ने आज युवाओं को अग्निवीर योजना के बारे में बताते हुए आगे बताया कि आज भी Indian Army के बहुत सारे सैनिक अपनी 20 साल के बाद समाज में लौटकर सामान्य नागरिक जीवन जीते हुए शिक्षक, प्रशासनिक आदि सेवाओं के साथ निजी व्यवसायों में रत है Patriot जिसके लिए उन्हें भर्ती में विशेष सैनिक वर्ग आरक्षण का लाभ सरकार द्वारा दी गई है ।
यही लाभ अग्निवीर युवाओं के लिए भी तय है फिर सैनिक जीवन चार वर्ष का हो या बीस वर्ष का हो, सिर्फ विरोध करने के लिए चीख चिल्लाकर Patriot युवाओं को बरगला कर तोड़ फोड़ करने के लिए प्रेरित करना कहां की देश भक्ति है खासकर आज युवा पढ़े लिखे होने बावजूद बेरोजगारीवश छोटे मोटे रोजमर्रे के धंधे में भी अपनी जीविका तलाश रहा है।

Patriot agniveer तब सेना जैसे देशभक्ति के मिसाल व राष्ट्रीयता के जज्बे के लिए जाने व पूजे जाने वाले कार्य में शामिल होने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने के बजाय उन्हें विध्वंश का पाठ पढ़ाना तथाकथित राजनीतिक दलों का कुत्सित प्रयास है जिसकी निंदा ही की जानी चाहिए।
https://jandhara24.com/news/103596/special-conversation-how-was-the-tenure-of-collector-saurabh-kumar-in-raipur-read-his-words/
Patriot agniveer खासकर जब देश में stone pelters युवा पीढ़ी पनप रही हो और उसके काट में Patriot युवाओं की फौज खड़ा करने का राष्ट्रीय प्रयास हो रहा हो तब देश विरोधी मंसूबे को नेस्तनाबूत करने के लिए अग्निवीर राष्ट्र के लिए जरूरी है।
फिर हमारा राष्ट्रधर्म भी यही कहता है कि वक्त की नजाकत को देखते हुए देश के लिए मर मिटने के भाव से ओत प्रोत युवाओं की फ़ौज तैयार करने में हमारा सकारात्मक ऊर्जा लगाएं न कि सिर्फ राजनीतिक विरोध की लिए ही सड़क पर उतर राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाएं।
आज सरस्वती शिशु मंदिर सक्ती में Indian Army उपस्थित जनों को अग्निवीर को लेकर जागरुकता प्रयास के तहत यह कार्यक्रम रखी गई।