29 Jun 2022, 8 trains canceled : 17 जुलाई तक रहेगी प्रभावित

8 trains canceled : 17 जुलाई तक रहेगी प्रभावित

trains canceled रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के कैंसिल होने का सिलसिला जारी है।

8 trains canceled अब ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेड मंडल में विकास कार्य के नाम पर पावर ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से 7 से 17 जुलाई तक canceled कर दिया गया है।

trains canceled जबकि, रैक के अभाव में बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को 29 व 30 जून को रद्द कर दिया गया है। 7 से 17 जुलाई तक 10 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

एक दिन पहले ही विकास कार्यों के चलते रेलवे ने तीन दिन के लिए 18 ट्रेनों को कैंसिल किया है।

Also read : https://jandhara24.com/news/103638/deepak-hoodas-brilliant-innings-won-india-the-fourth-indian-batsman-to-score-a-century-in-t20i/

रेलवे ने पहले ही कोयला परिवहन के नाम पर छत्तीसगढ़ की 34 ट्रेनों को लगातार चार माह तक कैंसिल कर दिया है। इसके बाद भी विकास के नाम पर ट्रेनों को कैंसिल करने का सिलसिला जारी है।
इससे प्रदेश में रेल में सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। ट्रेनें कैंसिल होने की वजह से दूसरी गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है।

इससे रोजाना सफर करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी वर्ग के लोगों को दिक्कतें हो रही है।

7 से 17 जुलाई रायपुर एवं विशाखापटनम से चलने वाली 08527/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7, 10 एवं 14 जुलाई, 2022 कोतिरूपति से चलने वाली 17482 तिरूपति-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9, 12 एवं 16 जुलाई को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
11 से 17 जुलाई तक पूरी एवं दुर्ग से चलने वाली 18425 / 18426 पुरी –दुर्ग –पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी है।

7 से 17 जुलाई तक टिटलागढ़ एवं बिलासपुर से चलने वाली 08263/08264 टिटलागढ़-बिलासपुर-टिटलागढ़ स्पेशल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU