Team India Test Match रोहित और जडेजा का शतकीय सलाम, भारत ने बनाये पहले दिन 326 रन

Team India Test Match

Team India Test Match रोहित और जडेजा का शतकीय सलाम, भारत ने बनाये पहले दिन 326 रन

 

Team India Test Match राजकोट !   रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की शतकीय तथा सरफराज खान की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 326 रन स्कोर खड़ा कर मैच पर अपनी पकड़ बना ली है।


Team India Test Match  आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें मार्क वुड ने जो रूट के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल को भी वुड छठे ओवर में फोक्स के हाथों कैच कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाये। नौंवें ओवर में रजत पटीदार भी पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गये। लंच के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन था।


Team India Test Match  इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट लिए 204 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 196 गेंदों में 14 चौकें और तीन छक्कों की मदद से 131 बनाये। रोहित शर्मा को मार्क वुड ने रोहित ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। रविंद्र जडेजा ने 199 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाये।

पर्दापण टेस्ट मैच में सरफराज खान ने रिकार्ड 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सरफराज 82वें ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 62 रन पर रन आउट हुये। भारत ने पांच विकेट पर 326 रन बना लिये है और खेल समाप्त होने के समय रवींद्र जडेजा नाबाद 110 रन और कुलदीप यादव एक रन पर क्रीज पर मौजूद थे।

Chicken market in bastar लगते है करोड़ो के दांव : अघोषित जुआ अड्डा बन रहा मुर्गा बाजार


Team India Test Match  इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तीन विकेट लिये और टॉम हार्टली ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

स्कोर बोर्ड : 

भारत पहली पारी….
बल्लेबाज……………………………………………रन
यशस्वी जायसवाल कैच रूट बोल्ड वुड…………10
रोहित शर्मा कैच स्टोक्स बोल्ड वुड……………..131
शुभमन गिल कैच फोक्स बोल्ड वुड……………..00
रजत पाटीदार कैच डकेट बोल्ड हार्टली …………05
रवींद्र जाडेजा नाबाद………………………………110
सरफराज खान रन आउट वुड…………………….62
कुलदीप यादव……………………………………..01
अतिरिक्त …………………………………सात रन
कुल 86 ओवर में पांच विकेट पर 326 रन
विकेट पतन: 1-22, 2-24, 3-33, 4-237, 5-314
इंग्लैंड गेंदबाजी…
गेंदबाज………………..ओवर…मेडन…रन…विकेट
जेम्स एंडरसन…………..19……5……51…..0
मार्क वुड…………………17……2……69….3
टॉम हार्टली………………23……3……81….1
जो रूट…………………..13……1……68…..0
रेहान अहमद…………….14……0…..53…..0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU