Sakti Latest News खबर का असर: अवैध उत्खनन का प्रकाशन के बाद खनिज विभाग आया हरकत में

Sakti Latest News

Sakti Latest News करही में टेंडर खत्म होने के बाद भी माफियाओं द्वारा की जा रही थी अवैध रेत खनन

 

Sakti Latest News खनिज विभाग ने रेत से भरे अवैध परिवहन के मामले में चार ट्रैक्टर करही और डोटमा से किया जप्त

 

Sakti Latest News सक्ती !  हसौद तहसील अंतर्गत करही पंचायत और किकिरदा महानदी घाट के किनारे से रेत माफियों द्वारा बंद घाटों से रोजाना बेखौफ होकर राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़ बना कर अवैध तरीके से महानदी का सीना छलनी कर रेत खनन और परिवहन कर राजस्व विभाग को बड़े पैमाने में आसानी से लाखों का चूना लगा रहे थे।

जिससे लेकर आज की जनधारा समाचार पत्र एवं विभिन्न समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से अपने समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित कर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के मामले को खबरों के माध्यम से जिले के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराते रहे है।

Sakti Latest News  जिन्हें संज्ञान में लेते हुए जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन एवं खनिज विभाग अधिकारी के दिशा निर्देश पर सहायक उड़दस्ता की टीम द्वारा अवैध रेत के खनन व परिवहन करने वालों के विरुद्ध बीते गुरुवार की सुबह 5-6 बजे के बीज खनिज अधिनियम की तहत रेत के अवैध परिवहन करने वाले खनिज रेत के प्रकरण में चार ट्रैक्टरों के ऊपर जप्ति की कार्यवाही की गई है।

Team India Test Match रोहित और जडेजा का शतकीय सलाम, भारत ने बनाये पहले दिन 326 रन

वहीं जिला कलेक्टर निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन,परिवहन, भंडारण, पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय स्टाफ फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर नियंत्रण जांच किया जा रहा है।

अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भंडारणकर्ताओं के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावाली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियम)अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU